Jaipur के शाहपुरा में आवारा कुत्ते ने 5 साल की बच्ची पर मारा झपट्टा, फेफड़े में आर-पार छेद

Jaipur के शाहपुरा में आवारा कुत्ते ने 5 साल की बच्ची पर मारा झपट्टा, फेफड़े में आर-पार छेद

जयपुर: जयपुर के शाहपुरा में एक आवारा श्वान ने  5 साल की शीतल प्रजापत पर ऐसा झपट्टा मारा कि उसके फेफड़े में आर-पार छेद हो गया. गंभीर हालत में बच्ची को  जेके लॉन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 22 दिसंबर को शाहपुरा के गांव खोरालाडखानी में 5 साल की शीतल पर श्वान ने अटैक किया था.

शाहपुरा के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया:
 वह सरकारी स्कूल की पहली क्लास में पढ़ती है. सुबह करीब 10:30 बजे वह साथियों के साथ पैदल स्कूल जा रही थी. घर से करीब आधा किलोमीटर दूर रास्ते में आवारा श्वान ने शीतल पर हमला कर दिया. अचानक श्वान के हुए हमले को देखकर साथी बच्चे शीतल को छोड़कर भाग निकले.खून से लथपथ हालत में शीतल को तुरंत शाहपुरा के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया. 

श्वान के हमले से फेफड़ा में आर-पार छेद हो गए थे. इसकी वजह से बच्ची को सांस लेने में भी प्रॉब्लम होने लगी. डॉक्टर्स ने बच्ची की हालत सीरियस देखकर उसे जेकेलॉन हॉस्पिटल रेफर कर दिया. जेके लॉन अस्पताल अधीक्षक आर के गुप्ता ने बताया की अब बालिका की स्थित पहले से बेहतर है. बच्ची को कुछ दिनो में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.