दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ से हालात खराब, सीएम केजरीवाल ने बुलाई कैबिनेट की बैठक

दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ से हालात खराब, सीएम केजरीवाल ने बुलाई कैबिनेट की बैठक

नई दिल्ली: दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ से हालात खराब हो गए है. सुबह 11 बजे यमुना का जलस्तर 207.43 मीटर रहा. जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से 2.10 मीटर ऊपर है. कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है, राहत कैंप लगे है. लाल किला के पिछले इलाके में करीब 12 फीट पानी आ गया. 

लाल किला के पास पानी में जानवर मरे मिले. राजघाट, शांतिवन के पास रिंग रोड पर अभी भी जलभराव रहा. दिल्ली में बाढ़ के हालात पर मुख्यमंत्री अरविंद  केजरीवाल ने बैठक बुलाई है. केजरीवाल ने शाम 4.30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है. यमुना का पानी आज भी उफान पर है. 

यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. यमुना का मौजूदा जलस्तर 207.43 मीटर है. दिल्ली में धीरे-धीरे बाढ़ का पानी घट रहा है. 25,478 लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया. कैंपों में 22,803 लोगों को ठहराया गया. राहत-बचाव कार्य में NDRF की 18 टीमें जुटी हैं. 4450 लोगों को सुरक्षित निकाला गया.