Rajasthan Elections 2023: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, बड़ी संख्या में बीजेपी के पदाधिकारी रहे मौजूद

बांसवाड़ा: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कल विधानसभा बांसवाड़ा में जनसभा को सम्बोधित किया था. जिसके बाद उन्होंने रात्रि विश्राम भी बांसवाड़ा में ही किया. उसके बाद आज सुबह राजे त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंची और दर्शन के बाद गर्भ गृह में  पूजा अर्चना की. 

राजे हर बार बांसवाड़ा दौरे के दौरान त्रिपुरा सुंदरी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचती है. लेकिन इस बार चुनाव को देखते हुए यात्रा बहुत ख़ास हो गई है. बता दें कि वसुंधरा राजे का त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में खास लगाव है. वह हर चुनाव के दौरान यहां जाती हैं और देवी की आराधना करती हैं. 

आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के चलते वसुंधरा राजे आज सिरोही के रेवदर हेलीकॉप्टर से 3:40 बजे पहुंचेगी. जहां वह राजकीय पैवेलियन भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी.