नागौर: नागौर में अपराधियों की हौसले बुलंद है. नागौर जिले जायल थाना इलाके में फॉर्च्यूनर कार सवारों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद गाड़ी पलट गई और उसमें आग लग गई.
हादसे में दो कॉन्स्टेबल भी घायल हो गए. जायल थाना पुलिस की 112 वाहन की फॉर्च्यूनर गाडी ने टक्कर मार कर फरार हो गए जिले में नाकाबंदी करवाई गई है. मगर अब तक कोई भी तस्करों के बारे में जानकारी नही मिली है घटना की जानकारी मिलने पर एसपी नारायण टोगस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार मौके पर पहुंचे कर घटनास्थल का जायजा लिया है.
मौके पर FSL टीम पहुंच कर घटनास्थल की वीडियो ग्राफी और CCTV फूटेज और साक्ष्य जुटाए है. जायल थाना इलाके के खियाला रोड पर पुलिस को तस्कर आने सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल प्रहलाद राम और कांस्टेबल महेश मीणा और रामगोपाल थाने के सरकारी वाहन 112 से रवाना हुए थे मगर तस्करों के पीछा करने पर पुलिस की वाहन अचानक पलट गई और गाड़ी में आग लग गई.
इस हादसे में हेड कांस्टेबल पहलाद राम गंभीर रूप से घायल होने पर जोधपुर रेफर किया है जहां उपचार के दौरान प्रहलाद राम की मृत्यु हो गई दोनों कांस्टेबलों घायल होने पर उपचार जारी है पुलिस तस्कर के बारे में जानकारी जूटा कर दबिश दे रही है.