जोधपुर : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का जोधपुर दौरे पर हैं. बाड़मेर जाने से पहले जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से की बातचीत करते हुए कहा कि देश में कुछ लोगों की मानसिकता आज भी नहीं बदली. ऐसे लोग अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को राष्ट्रीय हितों से ऊपर रखते हैं.
शेखावत ने खुलकर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए वंदे मातरम जैसे पवित्र गीत के टुकड़े किए. उनकी उस सोच में आज तक कोई परिवर्तन नहीं आया. आज भी कुछ लोग अपने हितों के लिए राष्ट्रीय भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं.
पर्यटन विकास को लेकर पूछे गए सवाल पर शेखावत ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था ने की ऐतिहासिक प्रगति. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत 2 ट्रिलियन से बढ़कर 4 ट्रिलियन से अधिक की अर्थव्यवस्था बना. नए गवर्नेंस मॉडल से देश के गरीबों के जीवन में बड़ा बदलाव आया. करीब 30 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकलने में सफल हुए.
सरकार ने दुनिया का सबसे बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किया. उन्होंने आगे कहा कि रेल, सड़क, हाइवे, एविएशन और वॉटरवेज़ का व्यापक नेटवर्क तैयार हुआ. इससे देश में यात्रा सुगम और कनेक्टिविटी मजबूत हुई. दुनिया में भारत की छवि बदली और भारत के प्रति आकर्षण बढ़ा. बीते 10 वर्षों में भारत के पर्यटन क्षेत्र में देखने कों अप्रत्याशित वृद्धि मिली.