जयपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जयपुर में गांधी वाटिका आज से आमजन के लिए खोली गई है. इस वाटिका में गांधी दर्शन से युवा पीढ़ी रूबरू हो सकेगी और डिजिटल व नवीन तकनीक के माध्यम से महात्मा गांधी की जीवन यात्रा को प्रदर्शित किया गया है.
राजधानी के सेंट्रल पार्क में संचालित गांधी वाटिका में सवेरे 10 से शाम 5 बजे तक प्रवेश दिया जा सकेगा. पहली दिन युवाओं और स्कूली बच्चों की भीड़ उमड़ी. मौके पर युवाओं का कहना था कि किताबी ज्ञान और मौके पर दिखाए चित्रण में बड़ा अंतर है. वाटिका में आकर पता चलता है कि आखिर महात्मा गांधी का जीवन कैसा रहा होगा. सत्याग्रह की राह पर चलते हुए उन्हें क्या-क्या किया, उसका पता भी वाटिका में आकर ही हो सकता है. कुल मिलाकर गांधी के जीवन चित्रण को बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया गया है. इस माह वाटिका में प्रवेश निशुल्क रहेगा और उसके बाद शुल्क से ही प्रवेश दिया जा सकेगा. वाटिका का संचालन पर्यटन विभाग करेगा और विभाग गांधी वाटिका म्यूजियम को पर्यटन विभाग की सूची में भी शामिल करेगा.
गांधी वाटिका में लेजर तकनीक के माध्यम से गांधीजी पर लगाए केस में गांधीजी खुद बोलते हुए दिखाई देंगे. यहां तक की उनकी जीवन यात्रा के दौरान लिखे गए पत्रों को भी संकलित कर प्रदर्शित किया गया है. बड़ी बात यह है कि तीन मंजिला इस वाटिका में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को भी विशेष रूप से गांधी वाटिका के म्यूजियम का अवलोकन करवाया जाएगा और गांधीजी के दर्शन पर बनी विभिन्न फिल्मों के माध्य से सत्य और अंहिसा के संदेशों को प्रसारित किया जा रहा है.