5वें टेस्ट मैच से पहले गौतम गंभीर का बड़ा बयान, भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में, खिलाड़ियों और कोच के बीच चर्चा जरूरी

5वें टेस्ट मैच से पहले गौतम गंभीर का बड़ा बयान, भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में, खिलाड़ियों और कोच के बीच चर्चा जरूरी

नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है सीरीज में 4 मुकाबलों के नतीजों के बाद कंगारू टीम 2-1 से आगे चल रही है. तो वहीं टीम इंडिया सीरीज में अब जीत दर्ज कर बराबरी पर इसे खत्म करने की कोशिश में लगी है इसी बीच 5वें टेस्ट मैच से पहले गौतम गंभीर का बयान सामने आया है. भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में हैं. खिलाड़ियों और कोच के बीच चर्चा जरूरी है. ड्रेसिंग रूम में स्वस्थ बहस होनी चाहिए. खेल नतीजों के लिए जाना जाता है. 

इससे पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की बातें लीक हुई थी. पर्थ में जीत के बाद भारतीय टीम की लय पटरी से उतर गई. और दो मैचों में हार का सामने करना पड़ा एडिलेड और मेलबर्न में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. जिसके बाद कुछ स्‍टार खिलाड़‍ियों पर हेड कोच गौतम गंभीर ने भड़ास निकाली है. रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर ने मेलबर्न में ड्रेसिंग रूम में कहा कि बस बहुत हो गया, तुम लोग जाग रहे हो या नहीं. मैं इतने दिनों से कुछ बोल नहीं रहा हूं, इसका मतलब ये नहीं है इसे ग्रांटेड लो. इस लड़ाई के साथ-साथ टीम के सिलेक्शन को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है. गंभीर टीम चुनते समय चेतेश्वर पुजारा को टीम में लेना चाहते थे लेकिन सिलेक्टर्स ने बात नहीं मानी. 

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज में 4 मुकाबलों के नतीजों के बाद कंगारू टीम 2-1 से आगे चल रही है. जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा. सीरीज में अब बात डब्ल्यूटीसी की फाइनल एंट्री की है. और मुकाम तक पहुंचने के लिए भारत को किसी भी हालात में सीरीज जीतनी होगी लेकिन अब वो चांस शायद हाथ से निकल गया है. और अब सीरीज में हार और ड्रॉ के नतीजे निकलकर सामने आ सकते है. जो कि टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के समीकरण को बिगाड़ सकता है.