लोगों को एक ऐसा ‘एंटी-हिरो’ देने में कामयाब रहा जिसे वे हमेशा याद रखेंगे -John Abraham

मुंबई: ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘पठान’ में ‘जिम’ की भूमिका निभाने वाले स्टार अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि उनके पास उनके अभिनय को लेकर संदेशों की बाढ़ सी आ गई है और उन्हें उम्मीद है कि ‘एंटी-हीरो’ फिल्मों में फिर से प्रमुखता हासिल करेंगे.

यशराज फिल्म्स की जासूसी दुनिया की चौथी फिल्म ‘पठान’ में जॉन को एक पूर्व भारतीय खुफिया एजेंट‘जिम’ के रूप में दिखाया गया है जिसके इरादे अब नेक नहीं हैं और वह भारतीय धरती पर बड़े हमले की साजिश रचता है . उसका सामना, मुख्य भूमिका में दूसरे ‘जासूस’ (शाहरुख खान द्वारा अभिनीत) से होता है. अभिनेता (50) ने कहा कि जिस दिन से उन्होंने सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ‘पठान’ की पटकथी सुनी, उसी दिन से वह अपने किरदार के साथ न्याय करना चाहते थे. श्रीधन राघवन और अब्बास टायरवाला ने फिल्म की पटकथा और संवाद लिखे हैं.

‘पठान’ में मेरे काम ने तहलका मचा दिया:
जॉन ने एक बयान में कहा कि मैं अपने सोशल मीडिया पर रोजाना मिलने वाले संदेशों की संख्या से चकित हूं . लोग हमेशा ही नायक के समर्थन में रहते हैं और वह नायक ‘पठान’ में शाहरुख खान हैं. तो इस बात से बेह खुशी मिल रही है कि लोग ‘एंटी-हीरो’ के पक्ष में बोल रहे हैं. उन्होंने कहा, “मैं खुशकिस्मत हूं कि ‘पठान’ में मेरे काम ने तहलका मचा दिया और उम्मीद है कि मैं लोगों को एक ऐसा ‘एंटी-हीरो’ देने में कामयाब रहा हूं, जिसे वे हमेशा याद रखेंगे. सोर्स-भाषा