समलैंगिक शादी का मामला: अभिषेक बनर्जी बोले- हर किसी को जीवनसाथी चुनने का अधिकार

समलैंगिक शादी का मामला: अभिषेक बनर्जी बोले- हर किसी को जीवनसाथी चुनने का अधिकार

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता देने की पैरवी की और कहा, ‘हर किसी को अपना जीवनसाथी चुनने का अधिकार है.’

उन्होंने केंद्र सरकार पर इस मामले को जानबूझकर लटकाने का आरोप भी लगाया. बनर्जी ने कहा कि मामला अदालत में विचाराधीन है, इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा. लेकिन मुझे लगता है कि प्यार का कोई धर्म, जाति या पंथ नहीं होता है. चाहे वह पुरुष हो या महिला, हर किसी को अपना जीवनसाथी चुनने का अधिकार है. सरकार द्वारा समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता देने के अनुरोध वाली याचिकाओं पर सुनवाई में सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को पक्ष बनाए जाने की अपील को लेकर शीर्ष अदालत में हलफनामा दायर करने के सवाल पर बनर्जी ने कहा कि सरकार इस मामले को जानबूझकर लटका रही है.

उन्होंने कहा कि ऐसे हथकंडे बेवजह मामले को लटकाते हैं. अगर वे राय लेने के बारे में इतने गंभीर थे, तो पिछले सात वर्षों में ऐसा कर सकते थे. वे इस मामले को बेवजह लटकाए रखना चाहते हैं. सोर्स- भाषा