अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाना नहीं रहा आसान, आज से ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक हुआ शुरू

अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाना नहीं रहा आसान, आज से ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक हुआ शुरू

जयपुरः अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाना आसान नहीं रहा है. आज से ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक शुरू हुआ. मारुति सुजुकी कंपनी के साथ मिलकर सॉफ्टवेर को तैयार किया गया है. पूरा सिस्टम ऑटोमैटिक है ऐसे में अब केवल दक्ष वाहन चालकों को ही लाइसेंस मिल पाएगा. 

अभी शुरुआती तीन-चार दिन ट्रैक ट्रायल पर चल रहा है. इसके बाद संपूर्ण ट्रायल से परिणाम तक की प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी. शुरुआती 10 आवेदकों में केवल एक ही पास हो पाया. RTO राजेंद्र सिंह ने स्वयं उपस्थित होकर पूरी प्रक्रिया को समझा है.