महेंद्रजीत सिंह मालवीय को लेकर सियासत तेज, कांग्रेस में जाने की अटकलों पर मदन राठौड़ का इनकार, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः महेंद्रजीत सिंह मालवीय सियासी दलों के बीच गुत्थी बन चुके है. मालवीय के कांग्रेस में जाने के संकेत साफ है वही बीजेपी ने अभी भी आस नहीं छोड़ी. मदन राठौड़ ने कहा कि हमारे परिवार का मामला है हम समझा लेंगे. 

महेंद्रजीत सिंह मालवीय कितने दूर,कितने पास. बीजेपी ने मालवीय के तीखे तल्ख और कांग्रेस में जाने के संकेतों के बावजूद आस नहीं छोड़ी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर कहा कि हमारी बातचीत होती रहती है, ऐसी कोई बात नहीं हुई है. अगर ऐसी बात है तो हमारे परिवार का मामला है हम समझा लेंगे. मीडिया के सवालों पर मदन राठौड़ ने कहा कि आप कैसी बातें कर रहे हो, इसमें कोई सच्चाई नहीं है. न हमारे पास कोई सूचना है और न ही इस तरह की कोई चर्चा हुई है. मदन राठौड़ ने यहां तक कहा कि वे खुद महेंद्रजीत सिंह मालवीय के संपर्क में हैं, यदि कोई छोटी-मोटी बात भी होती है तो पार्टी के कुटुंब प्रबोधन के माध्यम से उसे आपसी बातचीत से सुलझा लिया जाए

उल्लेखनीय है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनाने की पहल कर रहे मगर पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय का 23 महीने में ही मोहभंग हो गया. मालवीय ने तो कांग्रेस नेताओं से मिलकर कांग्रेस वापसी की घोषणा कर दी.फिलहाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. 

महेंद्रजीत सिंह मालवीय भले ही अभी चुनाव हारे हुए नेता हो लेकिन दक्षिणी राजस्थान में उनका प्रभाव किसी से छिपा नहीं यही कारण है कि कांग्रेस आलाकमान ने मालवीय को CWC तक का सदस्य तक बनाया था. मालवीय बेहद सोच समझकर राजनीतिक दांव खेलते है ये अलग बात है कभी दांव फेल हो जाए.