कोलकाता में वित्तीय अनियमितता को लेकर ED की कार्रवाई, ममता बनर्जी और ED की टीम का आमना-सामना

नई दिल्ली: कोलकाता में ED की कार्रवाई हुई. IPAC डायरेक्टर प्रतीक जैन के ठिकानों पर कार्रवाई हुई. वित्तीय अनियमितता को लेकर ED ने कार्रवाई की. ममता बनर्जी और ED की टीम का आमना-सामना हुआ. 

कोलकाता में जहां ED की छापेमारी, वहां ममता बनर्जी पहुंची.  IPAC डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर और दफ्तर ममता बनर्जी पहुंची. ममता बनर्जी IPAC दफ्तर से फाइल लेकर निकली. ममता बनर्जी ED की कार्रवाई पर भड़की. 

ममता बनर्जी ने कहा कि मेरी पार्टी से जुड़ी जानकारी इकट्ठी हो रही है. TMC के IT सेल पर ED ने छापा मारा. ED मेरी पार्टी से जुड़े दस्तावेज ले गई. ये सबकुछ जानबूझकर किया जा रहा है. ED हमारे उम्मीदवारों की लिस्ट ले गई.

कोलकाता में ED की कार्रवाई: 
-IPAC डायरेक्टर प्रतीक जैन के ठिकानों पर कार्रवाई
-वित्तीय अनियमितता को लेकर ED की कार्रवाई
-ममता बनर्जी और ED की टीम का आमना-सामना
-कोलकाता में जहां ED की छापेमारी, वहां पहुंची ममता बनर्जी
-IPAC डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर और दफ्तर पहुंची ममता बनर्जी
-IPAC दफ्तर से फाइल लेकर निकल ममता बनर्जी 
-ED की कार्रवाई पर भड़की ममता बनर्जी
-मेरी पार्टी से जुड़ी जानकारी इकट्ठी हो रही है
-TMC के IT सेल पर ED ने मारा छापा
-ED मेरी पार्टी से जुड़े दस्तावेज ले गई
-ये सबकुछ जानबूझकर किया जा रहा
-ED हमारे उम्मीदवारों की लिस्ट ले गई