कलकत्ता हाईकोर्ट में ED छापेमारी केस में सुनवाई टली, अब मामले में 14 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

कलकत्ता हाईकोर्ट में ED छापेमारी केस में सुनवाई टली, अब मामले में 14 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

नई दिल्ली: कलकत्ता हाईकोर्ट में जबरदस्त हंगामा हुआ. ED छापेमारी केस में सुनवाई टल गई है. 14 जनवरी को मामले की अगली सुनवाई होगी. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में भारी भीड़ जुटी थी. हंगामे के बाद कोर्ट रूम से जज निकले. आपको बता दें कि कोलकाता में ममता बनर्जी ने विरोध मार्च निकाला. ममता बनर्जी कोलकाता में मार्च कर रही है. ED की छापेमारी के खिलाफ विरोध मार्च हो रहा है. TMC समर्थकों के साथ ममता का मार्च हो रहा है.

आपको बता दें कि कोलकाता के IPAC के ऑफिस में ED की छापेमारी मामले में ED ने हाईकोर्ट में CBI जांच की मांग की. ED ने कहा कि CM, पुलिस अधिकारियों की भूमिका की जांच हो. कल IPAC के ऑफिस में रेड के दौरान ममता बनर्जी पहुंची थी. उधर ED की रेड के खिलाफ दिल्ली में TMC सांसदों ने प्रदर्शन किया. गृहमंत्री के दफ्तर के बाहर 8 TMC सांसदों ने नारेबाजी की.

पुलिस ने TMC सांसदों को प्रदर्शन स्थल से हटाया. पुलिस TMC सांसदों को संसद मार्ग थाने लेकर गई. सभी 8 TMC सांसद को संसद मार्ग थाने ले गई. गौरतलब है कि गुरुवार को कोलकाता में ED की कार्रवाई हुई थी. IPAC डायरेक्टर प्रतीक जैन के ठिकानों पर कार्रवाई हुई थी. वित्तीय अनियमितता को लेकर ED ने कार्रवाई की थी. इस दौरान ममता बनर्जी और ED की टीम का आमना-सामना हुआ.

कोलकाता में जहां ED की छापेमारी, वहां ममता बनर्जी पहुंची थी.  IPAC डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर और दफ्तर ममता बनर्जी पहुंची थी. ममता बनर्जी IPAC दफ्तर से फाइल लेकर निकली. ममता बनर्जी ED की कार्रवाई पर भड़की. ममता बनर्जी ने कहा कि मेरी पार्टी से जुड़ी जानकारी इकट्ठी हो रही है. TMC के IT सेल पर ED ने छापा मारा. ED मेरी पार्टी से जुड़े दस्तावेज ले गई. ये सबकुछ जानबूझकर किया जा रहा है. ED हमारे उम्मीदवारों की लिस्ट ले गई.