VIDEO: VB-G RAM G जन जागरण अभियान, पंचायत चुनाव में बनेगा मुद्दा, भाजपा छेड़ेगी जनजागरण अभियान, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान में पंचायत चुनाव से पहले एक मुद्दा सामने आ चुका है,जिसके इर्द गिर्द पंचायत चुनाव का प्रचार होगा.मनेरगा के स्थान पर विकसित भारत आया. G RAM G अभियान को बीजेपी ग्रामीणों का हथियार बताने जा रही तो कांग्रेस इसके विरोध में खड़ी हो चुकी है. बीजेपी जनता के बीच जाकर VB-G RAM G की खूबियों को गिनाएगी जन जागरण अभियान चलाएगी. 17 जनवरी को जयपुर में बीजेपी की कार्यशाला होगी. सीएम भजन लाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और केंद्रीय नेता संबोधित करेंगे. मोदी सरकार की पहल के बारे में बताया जाएगा.बीजेपी बताएगी हमने मनेरगा का नाम तो बदला लेकिन इसे खत्म नहीं करके अपग्रेड किया है.

काम के अधिकार को सैद्धांतिक मान्यता भारत में इसका पुराना इतिहास है.1977 मे  महाराष्ट्र की रोजगार गारन्टी योजना - लागू की गई थी यह इस तरह की दुनिया की पहली योजना बनी थी. मनेरगा से पहले या इस जैसी कई योजना पहले भी आई अलग अलग नामों को कई योजना बनी.जैसे कि NREP, RLEGP, JRY ,SGRY, BAS और - NFF WP . अब मोदी सरकार लेकर आई है विकसित भारत VB GRAM G..ise से राज्यों को 17000 करोड़ का शुद्ध लाम होगा.नीति निर्देशक सिद्धान्तों में काम के अधिकार को सम्मिलित कर बेराजगारी और गरीबी से नागरिको को रक्षा का अधिकार है.

भाजपा प्रदेशभर में VB-G RAM G जन जागरण अभियान” शुरू करने जा रही है, जिसके जरिए गांव-गांव तक जाकर कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए जनता के बीच वास्तविक तथ्यों को रखा जाएगा.  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि “VB-G RAM G” केवल एक नाम नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास, रोजगार और आत्मनिर्भर गांव की सोच का प्रतीक है. कांग्रेस बिना तथ्यों के जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है. भाजपा का जन जागरण अभियान इसी भ्रम को तोड़ने और सही जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए शुरू किया जा रहा है. 

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव लोकतंत्र की जड़ होते हैं और गांव की जनता जागरूक होकर सही निर्णय ले, यही इस अभियान का उद्देश्य है. राठौड़ का मानना है कि पंचायत चुनाव में स्थानीय मुद्दे सबसे अहम होते हैं. “VB-G RAM G जन जागरण अभियान” के जरिए पार्टी न सिर्फ कांग्रेस के आरोपों का जवाब देगी, बल्कि अपनी विकासोन्मुखी सोच को भी जनता के सामने रखेगी.  पार्टी संगठन को इस अभियान के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि हर कार्यकर्ता एकजुट होकर एक ही संदेश गांव-गांव तक पहुंचा सके. 

बीजेपी VB-G RAM G जन जागरण अभियान:
-17जनवरी को जयपुर में अभियान को लेकर कार्यशाला
-सीएम भजन लाल शर्मा,मदन राठौड़ और केंद्रीय नेता करेंगे संबोधित
-VB-G RAM G जागरण अभियान प्रदेश समिति गठित कर दी गई है
-किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश चौधरी, राजस्थान जीव-जंतु कल्याण बोर्ड के चेयरमैन -जसवंत सिंह विश्नोई, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, पूर्व विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी एवं पूर्व -विधायक चंद्रकांता मेघवाल को सदस्य बनाया

जिलों में वन प्लस 3 की जिला स्तरीय समिति गठित कर दी गई:
-जिलों के पदाधिकारी अब नीचे मंडल स्तर तक कमेटी का गठन करेंगे
- प्रदेश कार्यशाला के बाद अलग अलग दायित्व वाले लोग  संभाग स्तर पर जाएंगे, वहां सम्पर्क के साथ प्रेस कांफ्रेंस करेंगे
-मंत्री, प्रमुख पदाधिकारी और नेता मंडल स्तर पर जाकर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे 
-गांव, ढाणी मोहल्ला और चौपाल पर पहुंचकर लोगों से सीधा सम्पर्क साधेंगे
-पार्टी नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जनता को बताएंगे कि कांग्रेस पार्टी का भ्रम फैलाने का काम कर रही है
-VB GRAM G आम मजदूर, किसान, गांव, ग्रामीण के लिए फायदेमंद है
-नए कानून से इसे मजबूती देगे इसे बताया जायेगा
-ग्रामीणों को बताया जाएगा कि योजना के तहत पहले की तुलना में मानदेय और कार्यदिवस बढ़ाए गए
-अब वीबी जी रामजी को चार सेक्टरों में बांट दिया गया है
-जल संरक्षण, आपदा, इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित चार सेक्टरों में बांटा गया है
-सरकार की योजनाओं के साथ जोड़कर काम किए जा सकेंगे 

बीजेपी जनजागरण अभियान से जुड़े और प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री:
प्रभुलाल सैनी और पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने बताया कि यह जन जागरण अभियान मंडल स्तर से शुरू होकर जिला और फिर प्रदेश स्तर तक चलेगा. हर स्तर पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इनमें चौपाल, ग्राम सभाएं, जन संवाद, कार्यकर्ता सम्मेलन और मीडिया संवाद शामिल होंगे. अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर “VB-G RAM G” से जुड़े तथ्यों, इसके उद्देश्यों और ग्रामीण विकास में इसकी भूमिका को सरल भाषा में समझाएंगे. 

ये तय है कि पंचायत चुनावों में मनरेगा से बदलकर विकसित भारत जी RAM जी अभियान सिर चढ़ कर बोलेगा.नए बदलावों को बीजेपी सामने रखेगी तो कांग्रेस केवल खामियों को बताएगी.गांव की चौपाल से लेकर प्रदेश की पंचायत तक ये मसला गूंजेगा क्योंकि इसी माह राज्य की विधानसभा का सत्र भी शुरू हो रहा कांग्रेस मनरेगा के नाम में बदलाव को लेकर आंदोलन की तैयारी कर रही है, वहीं राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने इसे पंचायत चुनाव में बड़ा मुद्दा बना कर जीती की रणनीति तैयार कर रही है.