VIDEO: जैसलमेर में घने कोहरे के चलते हुआ भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित बस ने मारी पुलिस वाहन को टक्कर 

लाठी (जैसलमेर): जैसलमेर के लाठी में घने कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हुआ. मोहनगढ़ पुलिस की गाड़ी और पर्यटक बस की आमने-सामने भिड़ंत हुई. पुलिस गाड़ी में सवार मोहनगढ़ थाने के दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए. घायलों को अन्य वाहनों की सहायता से  पोकरण चिकित्सालय पहुंचाया.

पोकरण की ओर पुलिस का वाहन जा रहा था. हादसे में दोनों वाहन बूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए. लाठी थानाक्षेत्र के चाचा गांव के पास NH-11 की घटना बताई जा रही है. आपको बता दें कि अनियंत्रित बस ने पुलिस वाहन को टक्कर मारी. मोहनगढ़ SHO बाबूराम, कांस्टेबल बलदेव, महेंद्र, चेतराम गंभीर घायल हुए.

सभी घायलों का पोकरण चिकित्सालय में उपचार जारी है. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जोधपुर रैफर किया.मोहनगढ़ से पोकरण कानून व्यवस्था को लेकर सभी ड्यूटी पर जा रहे थे. CO भवानी सिंह, पोकरण SHO भारत रावत सहित पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे. घायलों की कुशलक्षेम पूछी.