जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट पूर्व संवाद किया. इस मौके पर जनजाति विकास के हितधारकों के साथ चर्चा हुई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जनजाति संस्कृति समाज की अमूल्य धरोहर है. राज्य सरकार जनजाति समाज के उत्थान को प्रतिबद्ध है. अंत्योदय के संकल्प को सरकार आत्मसात कर रही है. जनजाति कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता है. हितधारकों के सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा. शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका पर विशेष फोकस है. सामाजिक संस्थाओं की भूमिका अहम है. जनजाति क्षेत्रों की आवश्यकताओं पर विस्तृत चर्चा हुई. जनजाति समाज के समग्र विकास का संकल्प हुआ. बजट में जनजाति हितों को नई गति मिलेगी. संवाद से नीति निर्माण को बल मिलेगा. जनजाति कल्याण योजनाओं का विस्तार होगा. राज्य सरकार हर वर्ग के साथ संवाद को तत्पर है.
ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट से बढ़ेगा पर्यटन:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट से पर्यटन बढ़ेगा. बेणेश्वर धाम और मानगढ़ धाम का विकास होगा. आदिवासी मेलों को और भव्य बनाने की योजना है. जनजाति इतिहास से नई पीढ़ी जुड़ेगी. राजीविका महिलाओं को प्रोत्साहन मिला. फूलों की खरीद से आजीविका संवर्धन है. परंपरा और विकास का संतुलित मॉडल है. जनजाति संस्कृति को नई पहचान मिल रही है. पर्यटन से स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. संस्कृति संरक्षण सरकार की प्राथमिकता है. आदिवासी गौरव को राष्ट्रीय मंच मिलेगा. धरोहरों के संरक्षण पर निरंतर कार्य है. जनजाति क्षेत्रों में विकास की नई राह है.
जनजाति बहुल क्षेत्रों में होगा तेज विकास:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री जनमन अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि जनजाति बहुल क्षेत्रों में तेज विकास होगा. बारां में हजारों आवास और बिजली कनेक्शन है. पेयजल, सड़क और शिक्षा सुविधाओं का विस्तार हुआ. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान है. 6 हजार से अधिक गांव अभियान में शामिल किए गए. 55 लाख से अधिक जनजाति लाभान्वित हुए. आदिवासी क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे का सशक्तिकरण है. जनजाति विकास कोष बढ़ाकर 1750 करोड़ हुआ. नए छात्रावास और आवासीय विद्यालय स्वीकृत किए गए. मैस भत्ता बढ़ाकर 3250 रुपए प्रतिमाह हुआ. जनजाति कृषकों को बीज मिनीकिट वितरण हुआ. आजीविका और कौशल विकास पर फोकस हुआ. जनजाति समाज के जीवन स्तर में सुधार हुआ.
स्वास्थ्य के लिए नहीं होगी संसाधनों में कमी:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वास्थ्य पर बजट पूर्व चर्चा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा संवेदना से जुड़ा क्षेत्र है. स्वास्थ्य के लिए संसाधनों में कमी नहीं होगी. बजट में स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलेगी. दो वर्षों में बुनियादी ढांचे में बड़ा सुधार हुआ. गांव-ढाणी तक गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क इलाज हो रहा है. राज्य सरकार का जनस्वास्थ्य पर विशेष फोकस है. विशेषज्ञों के सुझावों से बजट बनेगा. 8 करोड़ जनता के बेहतर स्वास्थ्य का लक्ष्य है. राजस्थान को स्वास्थ्य में सिरमौर बनाने का संकल्प लिया.
जनजाति संस्कृति हमारे समाज की अमूल्य धरोहर:
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि जनजाति संस्कृति हमारे समाज की अमूल्य धरोहर है. राज्य सरकार जनजाति संस्कृति को संरक्षित कर रही है. ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट से पर्यटन बढ़ेगा. अहम सुझावों का विश्लेषण कर बजट में शामिल किया जाएगा. जनजाति कल्याण को गति मिलेगी. जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, ACS जल संसाधन अभय कुमार, ACS CMO अखिल अरोड़ा, ACS जनजाति क्षेत्रीय विकास कुंजी लाल मीणा, प्रमुख सचिव वित्त वैभव गालरिया सहित संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं जनजाति क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे.