जयपुर: प्रदेशभर में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, सिरोही, बीकानेर, पाली सहित कई जिलों में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है.
माउंट आबू (सिरोही):
राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में ठंड से जुड़ी फोटोज एक बार फिर सामने आई हैं. न्यूनतम तापमान में आज फिर गिरावट दर्ज की गई है. तापमापी का पारा जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया है और न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री रहने का अनुमान है. कई इलाकों में ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गई हैं. मैदानी क्षेत्रों और वाहनों की छतों पर हल्की बर्फ की परत साफ नजर आ रही है. वीकेंड के चलते सैलानियों की आवाजाही बढ़ने लगी है और लोग ठंडे लेकिन खूबसूरत मौसम के बीच चाय की चुस्कियों का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.
श्रीगंगानगर:
पूरा जिला घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है. कोहरे की वजह से सड़कों पर दृश्यता लगभग शून्य हो गई है, जिससे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. हालांकि घना कोहरा फसलों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है, लेकिन सड़कों पर हादसों की आशंका भी बनी हुई है.
झुंझुनूं:
पिलानी में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. न्यूनतम तापमान गिरकर 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. घने कोहरे के चलते दृश्यता मात्र 50 मीटर रह गई है. कोहरे और ठंड से जनजीवन के साथ-साथ यातायात भी प्रभावित हुआ है और रोजमर्रा के कामकाज की रफ्तार धीमी पड़ गई है.
पाली:
गोडवाड़ क्षेत्र में भी कोहरे का असर साफ दिखाई दे रहा है. सड़कों पर वाहन चालक हेडलाइट के सहारे वाहन चलाते नजर आए. तापमान में गिरावट के साथ न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के करीब पहुंच गया है. सर्दी से बचने के लिए ग्रामीण अलाव का सहारा ले रहे हैं. प्रशासन और चिकित्सा विभाग पहले से अलर्ट है. पाली कलेक्टर एल.एन. मंत्री ने ठंड के चलते 12 जनवरी तक कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं.
जैसलमेर :
मोहनगढ़ सहित पूरे नहरी क्षेत्र में सर्दी का कहर जारी है. पिछले कई दिनों से घना कोहरा और ठंडी हवाएं लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर रही हैं. वाहनों के ऊपर और शीशों पर बर्फ की परत जम गई है. एक वाहन चालक ने कांच पर जमी बर्फ को हटाते हुए वीडियो बनाकर साझा किया है. लगातार ठंडी हवाओं के कारण तापमान में और गिरावट दर्ज की गई है. लोग अलाव और ऊनी कपड़ों का सहारा लेकर ठंड से बचाव कर रहे हैं.
पोकरण:
भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले में शिमला जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. परमाणु नगरी पोकरण घने कोहरे की आगोश में समाई हुई है. तापमान लगातार गिर रहा है और पारा 4 डिग्री के करीब पहुंच गया है. कोल्ड वेव का दौर जारी है और करीब 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल रही हैं. घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो गई है और वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. नहरी इलाकों में तापमान शहरों की तुलना में और भी कम दर्ज किया जा रहा है. वाहनों पर हल्की बर्फ जमने लगी है और लोग अलाव तापकर सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं. राजस्थान में शीतलहर और कोहरे का असर फिलहाल थमने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है.