राम मंदिर के पास नमाज पढ़ने की कोशिश... लगाए धार्मिक नारे, सुरक्षाबलों ने व्यक्ति को लिया हिरासत में

राम मंदिर के पास नमाज पढ़ने की कोशिश...  लगाए धार्मिक नारे, सुरक्षाबलों ने व्यक्ति को लिया हिरासत में

नई दिल्लीः आयोध्या में आज हुई धार्मिक गतिविधि ने हलचल बढ़ा दी. राम मंदिर के पास एक व्यक्ति ने नमाज पढ़ने की कोशिश की. सीता रसोई के पास नमाज पढ़ने की कोशिश की गई. ऐसे में माहौल बिगड़ता उससे पहले इस प्रकार की घटना को देखते हुए सुरक्षाबलों ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. इतना ही नहीं बल्कि आरोपी व्यक्ति ने धार्मिक नारे भी लगाए. 

घटना की जानकारी मिलते ही खुफिया एजेंसियां और पुलिस मौके पर पहुंचे और व्यक्ति से पूछताछ शुरू की गई. दरअसल अयोध्या के राम मंदिर में एक कश्मीरी व्यक्ति ने नमाज पढ़ने की कोशिश की. शख्स ने जैसे ही उसने नमाज पढ़ने के लिए कपड़ा बिछाया, तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसको पकड़ लिया. इसके बाद वह नारेबाजी करने लगा. 

मिली जानकारी के मुताबिक व्यक्ति कश्मीर के शोपियां का रहने वाला बताया जा रहा है. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अब्दुल अहद शेख के रूप में हुई है. वहीं तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से काजू और किशमिश भी बरामद हुए है. पूछताछ में व्यक्ति ने अजमेर जाने की बात कही है. फिलहाल जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है.