बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ बोले- जी राम जी पर कांग्रेस अनर्गल बयानबाजी कर रही, इससे भ्रष्टाचार खत्म होगा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ बोले- जी राम जी पर कांग्रेस अनर्गल बयानबाजी कर रही, इससे भ्रष्टाचार खत्म होगा

जयपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रेस वार्ता कर कहा कि जी राम जी पर कांग्रेस अनर्गल बयानबाजी कर रही. कांग्रेस के पास कोई काम नहीं है. इससे भ्रष्टाचार खत्म होगा. कांग्रेस राज में मनरेगा में सेठों के भी जॉब कार्ड बना कर पैसा उठा लेते थे. ये मुद्दा विहीन मुद्दा है. इसमें कांग्रेस कमी है तो बताए. हम सुधार करेंगे. 60:40 अनुपात पर केंद्र से जो पैसा आएगा वो ही सरकार देगी.  निगरानी पक्की है. 

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के लोग मारे जा रहे है.  कांग्रेस के लोगों को क्या साप सूंघ गया है. वे वहां भ्रष्टाचारियो का साथ दे रहे. अराष्ट्रीय गतिविधियों में लिप्त लोगों का साथ क्यों दे रहे हैं ? 

महेंद्र जीत सिंह मालवीय के कांग्रेस में जाने के सवाल पर कहा कि मालवीय ने हमसे कहा हमारी बातचीत होती रहती है. ऐसी कोई बात नहीं हुई है. 
अगर ऐसी बात है तो हमारे परिवार का मामला है हम समझा लेंगे.