VIDEO: 9 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, प्रधानमंत्री मोदी बोले, आधुनिक कनेक्टविटी के विकास का अवसर

नई दिल्ली: देश को 9 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिली है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाई. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्‍यम से बिहार की दूसरी वंदे भारत एक्‍सप्रेस का उद्घाटन किया.

यह रेलगाडी पटना और हावड़ा के बीच चलेगी. इसका उद्घाटन देश के विभिन्‍न राज्‍यों में आठ वंदे भारत एक्‍सप्रेस के साथ किया गया. पीएम मोदी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन को लेकर लोगों में उत्साह है. आधुनिक कनेक्टविटी के विकास का अवसर है. जहां वंदे भारत ट्रेन पहुंची वहां पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. पर्यटक बढ़ने से रोजगार के अवसर भी बढ़े. 

पीएम मोदी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेनों से बंगाल सहित 11 राज्यों को फायदा मिलेगा. 9 वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत हो रही है. आज की ट्रेन पहले से ज्यादा आधुनिक है. नए भारत की नई ट्रेन आरामदायक है.