सांप के काटने से एक बालिका की मौत, चारा डालने के दौरान हुई घटना

सांप के काटने से एक बालिका की मौत, चारा डालने के दौरान हुई घटना

सिरोहीः सांप के काटने से एक बालिका की मौत हो गई. सिरोही सदर थाना क्षेत्र अणगोर क्षेत्र की ये घटना है. जहां कृषि कुएं पर चारा डालने के दौरान 15 वर्षीय बालिका को सांप ने काटा. सांप के काटने के बाद परिजन बालिका को कालन्द्री अस्पताल में ले गए. 

जहा चिकित्सकों ने नीतू पुत्री सवाराम मेघवाल को मृत घोषित किया. सूचना पर सिरोही सदर पुलिस भी मौके पर पहुची. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.