राजस्थान 10 वीं बोर्ड के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी, परीक्षा का परिणाम 90.49 प्रतिशत रहा, शिक्षा मंत्री ने दी सफल विद्यार्थियों को बधाई

जयपुर: शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला और शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान ने शुक्रवार को शिक्षा संकुल में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की वर्ष 2023 की माध्यमिक, माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा, प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम जारी किया. शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने बताया कि माध्यमिक एवं माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा का परिणाम 90.49 प्रतिशत रहा है. इन दोनों परीक्षाओं में 10 लाख 41 हजार 373 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए, इनमें 5 लाख 58 हजार 853 छात्र और 4 लाख 82 हजार 520 छात्राएं शामिल है. 

उत्तीर्ण विद्यार्थियों में 5 लाख 1 हजार 752 छात्र और 4 लाख 40 हजार 608 छात्राएं शामिल है, इस प्रकार लड़कियों की सफलता का प्रतिशत 91.31 एवं लड़कों का 89.78 प्रतिशत रहा. वहीं 2 लाख 12 हजार 253 लड़कियों और 2 लाख 9 हजार 495 लड़कों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की हैं. इसी प्रकार प्रवेशिका परीक्षा का कुल परिणाम 75.05 प्रतिशत रहा है, इसमें लड़कियों की सफलता का प्रतिशत 78.33 प्रतिशत एवं लड़कों का 71.42 प्रतिशत है.

डॉ. कल्ला ने लड़कों की तुलना में लड़कियों के उच्च सफलता प्रतिशत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके जीवन में प्रगति की कामना की. शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अन्य विद्यार्थी इस परिणाम से निराश नहीं हो और भविष्य में और अधिक मेहनत के साथ परीक्षाओं की तैयारी करें.  इस मौके पर स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मोहनलाल यादव तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की सचिव मेघना चौधरी, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की अतिरिक्त निदेशक ममता दाधीच सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे. परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट  www.rajeduboard.rajasthan.gov.in  पर उपलब्ध है.