Maharashtra: ठाणे जिले में बकरा बना विवाद, पुलिस ने सुलझाया मामला

ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आवासीय परिसर के कुछ लोगों ने बकरीद से पहले एक व्यक्ति द्वारा अपने घर में बकरा लाए जाने पर आपत्ति जतायी. मीरा रोड थाने के प्रभारी (एसएचओ) ने बताया कि मंगलवार शाम मामले की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत आवासीय परिसर पहुंची. उन्होंने स्थानीय निवासियों से बातचीत की और उन्हें शांत किया. 

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया मंचों पर आया है, जिसमें कुछ लोग चिल्लाते हुए और उस व्यक्ति को बकरा अपने घर ले जाने से रोकते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति हर साल पुलिस को बकरीद से पहले अपने घर में बकरा लाने की जानकारी देता है क्योंकि उसके पास बकरा रखने के लिए कोई अन्य जगह नहीं है. अगले दिन वह बकरा अन्यत्र ले जाता है, वह अपने घर में उसकी कुर्बानी नहीं देता. 

उन्होंने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में इस व्यक्ति को बकरे को अपने घर से बाहर ले जाने को कहा गया है. अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है और न ही कोई मामला दर्ज किया गया है. सोर्स भाषा