नई दिल्ली : सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया है. पहली बार सोना 94 हजार के पार चला गया है. इस साल में 18,327 रुपए सोना महंगा हुआ है. साल के आखिर तक ₹1.10 लाख तक सोना जा सकता है.
10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम 1,387 बढ़कर 94,489 पर पहुंच गए हैं. वहीं एक किलो चांदी की कीमत 373 बढ़कर 95,403 प्रति किलो हो गई है.