सरकारी कर्मियों के लिए खुशखबरी, दीपावली से पूर्व बढ़ा HRA

जयपुर: भजनलाल सरकार ने दीपावली से पूर्व HRA बढ़ोतरी का बड़ा तोहफा दिया है. 50% DA बढ़ने के बाद नियमानुसार  HRA में बढ़ोतरी की गई है. वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 'Y' और 'Z' श्रेणी के शहरों में एचआरए की दरें  20% और 10% किया हैं. 

Y श्रेणी के शहरों में  HRA 2 % बढ़कर 18 से 20% हुआ है. Z श्रेणी के शहरों में HRA 1 % बढ़कर 9 से 10% किया गया है. यह वृद्धि 1 नवंबर, 2024 से लागू की गई है. इससे पहले 30 अक्टूबर 2017 के आदेश में यह प्रावधान किया गया था कि महंगाई भत्ता (डीए) 50% से अधिक होने पर एचआरए की दरें 20% और 10% कर दी जाएंगी. 

वित्त विभाग के 24 अक्टूबर 2024 के आदेश में डीए की दरें बढ़ाकर 53% कर दी गई हैं, जिसके बाद एचआरए दरों में यह संशोधन किया गया है. इससे दीपावली से पूर्व सरकार के कर्मचारियों को खासी राहत मिलेगी. 1 नवंबर से बढ़ी HRA की राशि का फायदा दिसंबर के वेतन में कर्मचारियों को मिलेगा.