जयपुर : जयपुर मंडल में रेल यात्रियों के लिए खुशखबर आई है. अब यात्रियों को टिकट के लिए पैसे लेने अब एटीएम मशीनों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. जयपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों की टिकट खिड़कियों पर सुविधा मिलेगी.
अब यात्रियों को टिकट खिड़कियों पर अब ऑनलाइन भुगतान की सुविधा मिलेगी. हर खिड़की पर ऑनलाइन भुगतान के लिए QR डिवाइस की सुविधा मिलेगी. दो दिन पहले 224 डिवाइस जयपुर पहुंच गईं हैं, जिन्हें मंडल के गांधीनगर, दुर्गापुरा, खातीपुरा, दौसा, बांदीकुई सहित सभी स्टेशनों के काउंटर्स पर लगाया जाएगा.
देशभर में कुल 8500 से अधिक टिकट काउंटर्स पर क्यूआरडी लगाई जाएगी. उत्तर-पश्चिम रेलवे में कुल 736 डिवाइस लगेंगी. अजमेर, बीकानेर और जोधपुर मंडल में अगस्त माह में ये डिवाइस पहुंच जाएंगी.
#Jaipur: मंडल में रेल यात्रियों के लिए खुशखबर
— First India News (@1stIndiaNews) July 15, 2024
टिकट के लिए पैसे लेने अब एटीएम मशीनों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, जयपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों की टिकट खिड़कियों पर मिलेगी सुविधा...#RajasthanWithFirstIndia @NWRailways @RailMinIndia pic.twitter.com/W6Ws8Jkbno