जयपुर: सीनियर आरपीएस अधिकारियों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है. आरपीएस से आईपीएस में प्रमोशन के जरिये चयन के 8 पदों के लिए कवायद तेज हो गई है और अब यूपीएससी की ओर से बोर्ड बैठक की तिथि मिलने के बाद चयन समिति 8 आरपीएस अधिकारियों के प्रमोशन की अनुशंसा करेगी.
कार्मिक विभाग ने आरपीएस से आईपीएस में प्रमोशन के जरिये चयन संबंधी बोर्ड बैठक की तिथि के लिए प्रस्ताव UPSC भेज रखा है. इसके बाद यह प्रक्रिया और तेज होगी.
फैक्ट फाइल
इस बार की प्रक्रिया के लिए 8 पद किए हैं UPSC ने निर्धारित
इसके लिए तिगुने नाम यूपीएससी को भेज दिए हैं.
वरिष्ठता के हिसाब से केवल रामराय, गोवर्धन लाल सौंकरिया, रतन सिंह,महावीर सिंह रामावत, प्यारे लाल, सतवीर सिंह, सतनाम सिंह व पीयूष दीक्षित हैं इस बार प्रमुख दावेदार.
वहीं उम्र और विभागीय कार्रवाई के लम्बित मामले के चलते 4 RPS हुए दौड़ से बाहर
अब क्या होगा ?
UPSC बोर्ड बैठक की देगा तिथि
जिसमें ACR और वरिष्ठता के आधार पर होगी अनुशंसा
उस अनुशंसा की मिनिट्स का होगा अनुमोदन
फिर राज्य सरकार और UPSC. की सहमति से आदेश होंगे जारी
माना जा रहा है कि आरएएस से आईएएस में प्रमोशन के साथ जून में ही यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और जून अंत या जुलाई तक आईपीएस बेड़े में और बढ़ोतरी हो सकेगी.