बिहार में शिक्षक की भर्ती के लिए राह देख रहे उम्मीदवारो के लिए खुशखबरी, एक साथ 1,70,461 पदों पर निकली भर्ती

नई दिल्ली: बिहार स्कूल शिक्षा विभाग के बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती बोर्ड द्वारा शिक्षक के एक साथ 1,70,461 पदो के लिए भर्ती होगी. यह भरती प्रक्रीया प्राईमरी से लेके पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के पुरुष और महिला उम्मीदवारो के लिए होगी. शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया 15 जून 2023 से लेके 12 जुलाई 2023 तक कर सकते है. काफी समय से उम्मीदवार शिक्षक भर्ती की राह देख रहे थे. जिनके लिए यह बडी खबर सामने आई है. 
एक साथ 1,70,461 पदो पर भर्ती के लिए ईच्छुकम महिला और पुरुष उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाईट बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन  (bpsc.bih.nic.in) पे ऑनलाईन आवेदन निश्चित समय से पहले कर सकते है. सीघी भर्ती के लिए वेबसाईट पे नोटिफिकेशन भी जारी कीया गया है. बिहार में शिक्षक की भर्ती के उम्मीदवारो के लिए आवेदन करने से लेके सैलेरी तक और चयन प्रक्रीया से लेके योग्यता तक की सारी जरुरी जानकारी नीचे विस्तृत से दि गई है.  

सबसे ज्यादा प्राईमरी टीचर की भर्ती होगी, 12वी से शुरु होगी पदो की योग्यता
बीपीएससी (बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन) द्वारा कक्षा 1 से 5 तक प्राईमरी टीचर के लिए सबसे ज्यादा 79,943 पदो पे भर्ती होगी. जिसके लिए 12वी पास योग्यता जरुरी है. कक्षा 9-10 सेंकेंडरी टीचर के लिए 32,916 पदो पे भर्ती होगी, जिसके लिए स्नातक प्लस बीएड या बी.एल.एड. की योग्यता जरुरी है और कक्षा 11-12 पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के लिए 57,602 पदों पे भर्ती प्रक्रीया होगी. जिसके लिए पोस्टग्रेजुएट प्लस बीएड या बीएलएड की योग्यता जरुरी है. 

इस तरह करे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रीया 
बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाईट bpsc.bih.nic.in पे जाके बीपीएससी टीचर ओनलाईन फॉर्म लिंक पे क्लिक करे. एक नई विंडो उसके साथ खुलेगी, जिसमे आवेदन फोर्म पहले भरले, ईस के बाद आवेदन शुल्क ऑनलाईन जमा करेले. सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारो के लिए रु. 950 एवं एससी, एसटी उम्मीदवारो के लिए रु. 400 शुल्क निश्चित कीया गया है. ईस के बाज फोर्म सबमिट करके बिहार टीचर एप्लिकेशन फोर्म का प्रिन्ट आउट ले ले. 

इस नियम के तहत होगी चयन प्रक्रिया
शिक्षक भरती प्रक्रीया के तहत 18 से लेके 35 आयु सीमा तक के उम्मीदवार भर्ती प्रक्रीया में हिस्सा ले सकते है. हालाकी मानदंडो के अनुसार आयु में छूट मिलेगी. चयन प्रक्रीया के तहत लिखित परीक्षाच होगी उसके बाद मेरिट सूची और दस्तावेज सत्यापन कीया जाएगा. आवश्यक दस्तावेज में एजुकेशन सर्टिफिकेट, पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म तिथी प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईड फोटो एन्ड रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र की जरुरत रहेगी. 

सातवें वेतनमान के आधार पे होगा भुगतान 
चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को बिहार सरकार द्वारा प्रतिमाह सातवां वेतनमान के आधारा पर वेतन भुगतान जिया जाएगा. 5,200 से लेके 20,200 रुपया प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.