जयपुरः पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने विधानसभा नहीं जाने के मामले को लेकर कहा वो फैसला अभी रिजर्व है. हमारे आपस में कोई मतभेद नहीं हैं. नेता प्रतिपक्ष और विधायक सदन में जनता के मुद्दे उठा रहे हैं. मंत्री सदन में जवाब नहीं दे पा रहे हैं.
डोटासरा ने विधायक रेवंतराम डांगा के पत्र को लेकर कहा कि सरकार में विधायक तो क्या मंत्रियों की नहीं चल रही ? एक मंत्री तो डीजीपी के यहां जा रहा है. यह तो एक ड्रामा चल रहा, क्या ये प्रदेश का भला करेंगे ?