जयपुरः भूजल विभाग ने बरसों बाद बड़ी खुशखबरी दी है. बंपर बारिश के चलते प्रदेश में भूजल स्तर बढ़ा है. मानसून सर्वे रिपोर्ट जारी की गई है. 33 में से करीब 31 जिलों में भूजल स्तर बढ़ा है. चित्तौड़गढ़ जिले में 14 मीटर तक भूजल स्तर बढ़ा है. जयपुर जिले के भूजल स्तर में 4.64 मीटर की बढ़ोतरी हुई है. नागौर में रिचार्ज के मुकाबले 188 प्रतिशत भूजल दोहन हुआ है. इसके चलते नागौर में अच्छी बारिश के बाद भी भूजल स्तर में गिरावट आई है.
जयपुर के भूजल स्तर में 4.64 मीटर बढ़ोतरी दर्ज हुई है. आंकड़ों के तहत झूंझूनूं में 3.31, बांसवाड़ा व बारां में 6.68 , भीलवाड़ा में 10.89, बूंदी में 11.50, चित्तौड़गढ़ में -14 मीटर तक बढ़ोतरी हुई है.
दौसा में 5.29, डूंगरपुर में 9.96, जालोर में 2.31 मीटर तक बढ़ोतरी, इसी प्रकार कोटा में 8.23, नागौर में 0.48 (-), पाली में -5.12, प्रतापगढ़ में 9.96, सिरोही में 5.36, उदयपुर-में 5.78 और
जैसलमेर में 1.92 मीटर तक बढ़ोतरी दर्ज हुई है.