संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती आज, CM नायब सिंह सैनी ने किया नमन

संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती आज, CM नायब सिंह सैनी ने किया नमन

नई दिल्ली: भारत की इस महान भूमी पर कई संत और कई महान गुरु हुए. जिनमें से एक थे संत रविदास. जिनके वचनों ने दुनियाभर में परचम लहराया. आज उनकी जयंती है.

इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें याद करते हुए नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया.

उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि महाराज जी के एकता, मानवता और भाईचारे के संदेश के साथ हरियाणा एक-हरियाणवी एक के भाव से प्रदेश सरकार सबका समान विकास कर रही है.

 

संतों, महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलते हुए प्रदेश सरकार नॉन-स्टॉप विकास कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement