नई दिल्ली: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस साल भारत का हज कोटा 1.75 लाख हजयात्रियों का होगा. उन्होंने लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सौगत रॉय के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.
ईरानी ने कहा कि मंत्रालय ने हज प्रबंधन को लेकर राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की हज समितियों सहित सभी संबंधित पक्षों के साथ कई बार चर्चा की थी जिस दौरान पुराने हज कोटा की बहाली का आग्रह किया गया था. उन्होंने बताया, ‘‘हज 2023 के लिए सऊदी अरब के साथ वार्षिक द्विपक्षीय समझौते के तहत इस मुद्दे का निदान किया गया.
कोविड-19 की चुनौतियों के बावजूद इस साल के लिए 1,75,025 हजयात्रियों का वास्तविक हज कोटा बहाल कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हज कोटा में इजाफे के कारण अब सरकार विभिन्न राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से और लोगों को हज के लिए भेज सकेगी. सोर्स- भाषा