जयपुर: देशभर में अगर गूंज है तो बस एक ही वह भगवान राम आएंगे और अपने भव्य मंदिर अयोध्या में विराजमान होंगे. राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए चहुंओर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.
इसके लिए देश ही नहीं, पूरी दुनिया में भारी उत्साह. लाखों-करोड़ों लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनना चाहते हैं. इसीलिए केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ऐलान के बाद अब राज्य सरकार ने भी इस पर बड़ा फैसला किया है.
राजस्थान विधानसभा सत्र से पूर्व गुरुवार रात को भाजपा विधायक दल की बैठक को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने संबोधित किया. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी 22 जनवरी को राजस्थान में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी.