हरियाणा: दीनबंधु सर छोटू राम की 144 वीं जयंती, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दी श्रद्धांजलि

हरियाणा: दीनबंधु सर छोटू राम की 144 वीं जयंती, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दी श्रद्धांजलि

हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज रोहतक के जाट कॉलेज के मैदान में पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने दीनबंधु सर छोटू राम की 144वीं जयंती समारोह में शिरकत की. इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सर छोटू राम के योगदान को याद किया. साथ ही उन्हें मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि दीनबंधु सर छोटू राम के 144वें जन्मोत्सव के अवसर पर जाट शिक्षण संस्था,रोहतक के स्वर्णिम 112 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. 

सर छोटूराम जी किसानों के मसीहा होने के साथ-साथ ऐसे व्यक्तित्व थे,जिन्होंने शिक्षा की अलख जगाने के लिए निरंतर प्रयास किए और पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए भी अनेक कार्य किए.

इस संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है और समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. संस्था के सभी प्रबुद्धजनों का अभिनंदन है. इस अवसर पर जाट शिक्षण संस्था को 31 लाख का अनुदान देने की घोषणा की.

Advertisement