हरियाणाः हरियाणा में एक राज्यसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा की तरफ से उम्मीदवार रेखा शर्मा ने नामांकन भरा है. मगंलवार को उन्होंने नामांकन भरा. इस दौरान साथ सीएम नायब सैनी भी मौजूद रहे. रेखा शर्मा का निर्विरोध चुना जाना तय है. क्योंकि भाजपा के पास जीत के लिए पर्याप्त नंबर हैं
जबकि कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारने से मना कर दिया है. हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के पास 48 विधायक हैं और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी प्राप्त है. वहीं कांग्रेस के पास 37 विधायक है.
पानीपत के इसराना से कृष्णलाल पंवार के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद ये सीट खाली हुई थी. बता दें कि 11 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 13 दिसंबर को नामांकन वापस लिए जा सकते है. वहीं इस सीट के लिए 20 दिसंबर को वोटिंग होगी. वो उस स्थिति में जब भाजपा के अलावा किसी अन्य दल का उम्मीदवार नामाकंन भरता है. तो वोटिंग होगी. हालांकि विधायकों के संख्या बल के हिसाब से बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है.