हरियाणा से राज्यसभा सीट के लिए भाजपा की रेखा शर्मा को चुना गया निर्विरोध, विपक्ष ने नहीं उतारा कोई उम्मीदवार

हरियाणा से राज्यसभा सीट के लिए भाजपा की रेखा शर्मा को चुना गया निर्विरोध, विपक्ष ने नहीं उतारा कोई उम्मीदवार

हरियाणाः हरियाणा से राज्यसभा सीट के लिए भाजपा की उम्मीदवार रेखा शर्मा निर्विरोध चुनी गई है. शुक्रवार को उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर अशोक कुमार मीणा ने जीत का सर्टिफिकेट सौंपा दिया. उनका कार्यकाल 2028 तक रहेगा. 

13 दिसंबर को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था. लेकिन राज्य में किसी अन्य पार्टी से किसी भी उम्मीदवार ने कोई नामांकन दाखिल नहीं किया. ऐसे में रेखा शर्मा को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया. बता दें कि पानीपत के इसराना से कृष्णलाल पंवार के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद ये सीट खाली हुई थी. 

हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के पास 48 विधायक हैं और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी प्राप्त है. वहीं कांग्रेस के पास 37 विधायक है. ऐसे में कांग्रेस की ओर से कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा गया.