चंड़ीगढ़ः हरियाणा में नया साल गरीबों के लिए खुशखबरी लेकर आने वाला है. साल 2025 में सरकार दोगुनी खुशी देने जा रही है. नए साल के अवसर पर सरकार गरीब लोगों को प्लॉट देगी. जिसको लेकर विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की.
उन्होंने कहा कि नायब सैनी सरकार ने पांच लाख लोगों को प्लॉट या मकान देने की घोषणा की है. जिसको लेकर सर्वे जारी है. मुख्यमंत्री नायब सिंह नए साल में फेज की शुरुआत करेंगे. सरकार ने अर्बन में 30 गज का प्लॉट, महाग्राम में 50 गज का प्लॉट व आम जर्नल प्लेस में 100 गज का प्लॉट देने का निर्णय लिया किया है.
उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा की ग्राम पंचायतों ने भी गरीब वर्गों के लिए प्लॉट देने का निर्णय किया है. जो लोग इसके लिए पात्र है. और गांवों के अंदर जमीन नहीं है. ऐसे में लोगों के खातों में सरकार ने एक लाख रुपये की राशि भेजी है.