VIDEO: गर्मी ने राजस्थान में ली 8 लोगों की जान, नौतपा से पहले ही गर्मी का दिख रहा कहर

जयपुर: गर्मी ने राजस्थान में 8 लोगों की जान ली. राजस्थान में  नौतपा से पहले ही गर्मी का कहर दिख रहा. दुनिया के 15 गर्म शहरों में राजस्थान के 5 शहर है. बाड़मेर में पारा 48.8 डिग्री पर पहुंचा. भीषण गर्मी के कारण प्रदेश के कई शहरों में रात का पारा भी30 डिग्री के पार हो गया है. 

मौसम विभाग ने अगले 3 दिन के लिए भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया.  3 दिन में कई शहरों में पारा 49 से 50 डिग्री पार होगा. पश्चिम राजस्थान में 30 मई तक हीटवेव का असर रहेगा. वहीं बीकानेर भयंकर गर्मी का असर दिख रहा है. बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सेना के जवान की मौत हो गई.

युद्धाभ्यास के बाद बेस कैंप लौटते ही गर्मी के कारण तबीयत बिगड़ गई. जवान को तुरंत अस्पताल पहुंचाया , जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया. जवान की पार्थिव देह को सूरतगढ़ स्थित मिल्ट्री हॉस्पिटल में शिफ्ट किया. हरियाणा से एक टुकड़ी के साथ महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास में जवान हिस्सा ले रहा था.