Heatwave Alert: राजस्थान के 8 जिलों में आज हीटवेव का अलर्ट, कई शहरों में पारा 45 डिग्री के पार

जयपुरः राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी लगातार जारी है. कई शहरों में पारा 45 के पार पहुंच गया है. जिसने आम लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. ऐसे में अब राजस्थान के 8 जिलों में आज हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. 

हालांकि इसी बीच प्रेदशवासियों के लिए राहत की खबर ये है कि प्रदेश के पूर्वी जिलों में कल से  प्री-मानसून की बारिश होगी. हवा का पैटर्न बदलने से पूर्वी हवा पश्चिमी की तरफ आनी  शुरू हो गई है. बंगाल की खाड़ी से मध्य और पश्चिमी भारत में नमी वाला मौसम रहेगा. जबकि कल गंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ सहित 13 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. 

जिसमें चूरू, झुंझुनूं, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बारां, झालावाड़ के एरिया में दोपहर बाद धूलभरी आंधी चल सकती है. साथ ही कहीं-कहीं मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.