जयपुर: प्रदेश में मानसून मेहरबान हुआ है. 2 से 3 दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा. भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में मध्यम से तेज व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. दक्षिणी राजस्थान में 6 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है. बीकानेर संभाग में मध्यम दर्जे की बारिश आगामी 2-3 दिन होने की संभावना है.
जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 6 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है. 3 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आज जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग में भारी बारिश का अलर्ट है. आज उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना है.
अतिभारी बारिश होने की संभावनाः
मानसून ट्रफ लाइन राज्य के उत्तरी भागों से होकर गुजर रही है. ऐसे में जयपुर, अजमेर व कोटा संभाग में भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है. उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर व बीकानेर संभाग में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.