रौंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें, नदी के तेज उफान में फंसे 7 लोगों में से 6 बहे, कोटा में तेज बारिश से नदी नाले उफान पर

रौंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें, नदी के तेज उफान में फंसे 7 लोगों में से 6 बहे, कोटा में तेज बारिश से नदी नाले उफान पर

कोटा : राजस्थान के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है. मानसून जनित हादसों के बीच कोटा से रौंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें सामने आई है. कोटा के निमोदा हरिजी गांव में चंबल नदी उफान पर है. नदी के तेज उफान में फंसे 7 लोगों में से 6 बहे गए. अब नदी के बीच चट्टान पर खड़ा एक युवक मदद की गुहार लगा रहा है. मौके पर पुलिस-प्रशासन पहुंचा लेकिन कोई मदद नहीं हो पाई. नीमोदा हरीजी गांव के बीरज माताजी मंदिर के पास की तस्वीरें बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू के लिए हैलीकॉप्टर बुलाने की मांग की.

कोटा में लगातार बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर है. नीमोदा हरीजी गांव में नदी-नालों में उफान आया. करीब आधा दर्जन लोगों के बहने की खबर​ मिल रही है. लगातार बारिश के बीच कोटा में मानसून जनित हादसे सामने आ रहे हैं. बंधा धर्मपुरा गांव में पानी के तेज बहाव में स्कूटी के साथ युवती बह गई. SDRF टीम ने युवती को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान युवती सौम्या की मौत हुई. 

कोटा बैराज के गेट खुलने के बाद नदी-नाले उफान पर है. नदियों-नहरों में कई भारी-भरकम मगरमच्छ दिखे. चंबल की दायीं मुख्य नहर में 10 फीट लंबा मगरमच्छ आया. थेकड़ा नहर से वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया. आपको बता दें कि कोटा में सावन झूमकर आया. अंचल में लगातार बारिश के बाद कोटा बैराज के गेट खोले गए. 5 गेट खोलकर करीब 86 हजार क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है. नदी में पानी बढ़ने पर दोनों तरफ बैरियर लगाकर चंबल की छोटी पुलिया पर यातायात रोका गया.