राजस्थान में एक बार फिर शुरू हुआ तेज बारिश का दौर, 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

राजस्थान में एक बार फिर शुरू हुआ तेज बारिश का दौर, 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है. आज राजस्थान के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में कल भारी बारिश हुई. वहीं जयपुर में भी कल देर रात से रुक-रुककर बरसात हो रही है.

टोंक में लगातार जारी रिकॉर्ड तोड़ बारिश का दौर 
टोंक जिले में अब तक औसत के मुकाबले करीब 59.80% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. जिले में 159.80% बारिश दर्ज की गई है. जिले में औसत बारिश का आंकड़ा  619.32MM है. जबकि जिले में अब तक 989.70MM बारिश दर्ज की जा चुकी है. जिले के सभी 33 कच्चे-पक्के बांधों पर चादर चल रही है. जिले में तमाम नदी-नाले, एनिकट-तालाब भी बारिश के पानी से लबालब हो गए हैं. 

वहीं धौलपुर में पार्वती बांध के 2 गेट खोलकर पानी की निकासी की गई. बांसवाड़ा में लगातार तेज बारिश के बाद माही बजाज सागर बांध फुल हो गया है. कल माही बजाज सागर बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ा गया. पिछले 24 घंटे में गुढ़ामलानी में सबसे ज्यादा 96 एमएम बारिश दर्ज हुई है. राजस्थान में 7 सितंबर तक मानसून के एक्टिव रहने की संभावना है.