भीलवाड़ा: भीलवाड़ा में मूसलाधार बारिश के बाद कई जगह जलभराव हो गया. भीलवाड़ा के कोटड़ी में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है. सड़क पर बनी पुलिया को पार करते समय ट्रक पलट गया. बड़ा हादसा होने से टल गया. कोटड़ी से बिरोधल मार्ग पर हादसा हुआ. ग्रामीणों ने ट्रक चालक को मशक्कत के बाद बाहर निकाला. तेज बहाव के बावजूद लोग नदी नाले पार कर रहे है. स्थानीय प्रशासन की चेतावनी के बावजूद लोग जान को जोखिम में डाल रहे है.
रातभर हुई बारिश के कारण हुए हालात खराब:
बारिश के चलते फाकोलिया नदी पुल से एक फीट ऊपर बहने लगी. पुल से ऊपर पानी बहने के बाद करेड़ा भीम का संपर्क टूट गया. क्षेत्र में करीब 10 घंटे से बारिश का जारी दौर है. किडीमाल पंचायत के चारों ओर पानी ही पानी फैला हुआ है. क्षेत्र में अच्छी बारिश के चलते नदी नाले ओवरफ्लो हुए. भीलवाड़ा में रात भर हुई बारिश के कारण हालात खराब हुए. कई कॉलोनियों में एक से दो फीट तक जलभराव होने से घरों में पानी घुस गया. निचली बस्तियां और अंडरब्रिज पूरी तरह से जलमग्न हो चुके है. बारिश की चेतावनी के चलते जिला कलेक्टर ने अवकाश की घोषणा की. भीलवाड़ा के सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया. तिलक नगर, शास्त्री नगर और रोडवेज बस स्टैंड जैसे इलाकों में दो से तीन फीट से ज्यादा जलभराव हुआ.
भीलवाड़ा से शाहपुरा को जाने वाला रास्ता हुआ बाधित:
आसींद क्षेत्र में कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा. खारी नदी और नेखाडी नदी सहित मानसी नदी उफान पर है. बारिश के चलते कई गांवों का संपर्क टूट गया. कटार का रघुनाथपुरा पंचायत और तेडवा-बाड़ियां से संपर्क टूट गया. कालियास मार्ग पर मोतिबोर खेड़ा की पुलिया डूब गई, जिसकी वजह से आवाजाही ठप हुई. खेतों में भरे पानी से मक्का–मूंग सहित कई फसलें चौपट हुई. सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया. किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई. बारिश के चलते कटार से बिटनो का बाड़िया मार्ग भी टूट गया. भीलवाड़ा की कोठारी नदी उफान पर है. सांगानेर एवं भीलवाड़ा शहर को जाने वाले रास्ते बाधित हुए. सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों को पानी से दूर कर पुलिस हिदायत बरतने की अपील कर रही है. नदी को देखने के लिए दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ लगी.भीलवाड़ा से शाहपुरा को जाने वाला रास्ता बाधित हुआ.
मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात:
आसींद क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ गए. खेतों में पानी भरने से मक्का,मूंग सहित कई फसलें बर्बाद हुई. ग्रामीण इलाकों में किसानों की सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया. कई जगह खेतों में खड़ी फसलें जलमग्न होकर सड़ने लगी. बारिश से नदियां-नाले उफान पर, गांवों का संपर्क टूट गया. आसमान से आफत बनकर बरस रहे मेघ ने किसानों की चिंता बढ़ाई.
नदियों ने लोगों की राह को रोका:
बनास नदी, कोठारी नदी और बेड़च नदी ने लोगों की राह को रोक दिया है. सवाईपुर का कोटड़ी उपखंड मुख्यालय से संपर्क कट गया. कोटड़ी-सवाईपुर, बड़लियास-बरुदनी, महेशपुरा-सोलंकिया का खेड़ा, आसावरी-चैनपुरिया, चोहली-राजगढ़ व ककरोलिया घाटी-काछोला मार्ग बंद है. पुलियों पर दो से तीन फिट तक पानी चल रहा है. बीती रात भर मूसलाधार बारिश का दौर चला था. सवाईपुर चौकी, बड़लियास, काछोला व पारोली थाना पुलिस ने रास्ते बंद किए. नदी की पुलियों के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लगी. पुलियों पर तेजी से पानी का वेग बढ़ रहा है.
इंद्र देव हुए पूरी तरह मेहरबान:
सहाड़ा के गंगापुर-रायपुर इलाके में पिछले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश हुई. पूरी रात भर गंगापुर-रायपुर क्षेत्र पर इंद्र देव पूरी तरह मेहरबान हुए. सिंचाई विभाग के अनुसार रायपुर में 42 मिमी,गंगापुर में 41 मिमी बारिश दर्ज हुई. अब तक कुल 615 मिमी बारिश गंगापुर में दर्ज हुई. सितंबर माह में बारिश से इलाके में जलाशयों में पानी की अच्छी आवक हुई. दो दिन से लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ.