जयपुर: कल से फिर भारी बारिश का दौर शुरू होगा. पूर्वी राजस्थान में 10 से तो पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश शुरू होगी. आज लो प्रेशर एरिया पश्चिम बंगाल व झारखंड पर मौजूद है. आने वाले दिनों में 2—3 दिनों में पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. ऐसे में आज व कल भरतपुर, कोटा, जयपुर व बीकानेर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश होगी.
भरतपुर संभाग में एक दो स्थान पर कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. 11 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. 12-13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. आज मानसून ट्रफ लाइन अमृतसर-चंडीगढ़ से होकर गुजर रही है.