श्रीगंगानगर : भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर हेरोइन मिली है. करीब एक पैकेट में बंद आधा किलो हेरोइन बरामद किया है. 2.50 करोड़ बरामद हेरोइन की कीमत बताई जा रही है.
संगतपुरा गांव के 8H चक में हेरोइन का पैकेट मिला है. BSF ने एक खेत में पैकेट बरामद किया है. BSF और पुलिस संयुक्त ऑपरेशन चला रही है. मटीली राठन पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.