हाईकोर्ट में मुकदमों का अंबार कम करने के लिए पहल, अब हर माह के दो शनिवार को होंगे अदालती कार्य

हाईकोर्ट में मुकदमों का अंबार कम करने के लिए पहल, अब हर माह के दो शनिवार को होंगे अदालती कार्य

जयपुर : जयपुर-जोधपुर में सायंकालीन कोर्ट. हाईकोर्ट में मुकदमों का अंबार कम करने के लिए पहल. अब हर माह के दो शनिवार को अदालती कार्य होंगे.  CJI सूर्यकांत की पहल पर कार्यदिवस बढ़ाने वाला राजस्थान HC देश का पहला हाईकोर्ट है. 

जयपुर-जोधपुर में मजिस्ट्रेट स्तर के एक-एक सायंकालीन कोर्ट शुरुआत होगी. गत दिनों CJI सूर्यकांत ने गत दिनों सभी हाईकोर्ट्स को पत्र लिखा था. मुकदमों की कमी लाने के लिए कार्यदिवस बढ़ाने के लिए पत्र लिखा था. 

जिस पर पूर्णपीठ की बैठक में सभी न्यायाधीशों ने सहमति दी. ऐसे में अगले वर्ष के कैलेंडर में संशोधन कर हर माह के दो शनिवार कार्यदिवस होंगे. राजस्थान HC की पूर्णपीठ की बैठक में कल जैसलमेर में यह निर्णय लिया गया.