Holi 2023: प्रदेशभर में छाने लगा रंगो का उल्लास, आज होगा होलिका दहन, कल मनाया जाएगा धुलंडी का पर्व

Holi 2023: प्रदेशभर में छाने लगा रंगो का उल्लास, आज होगा होलिका दहन, कल मनाया जाएगा धुलंडी का पर्व

जयपुर: देश-प्रदेश में रंगों के पावन पर्व होली की धूम देखने को मिलेगी. वहीं राजस्थान में हर साल हर्षोल्लास से होली का पर्व मनाया जाता है. होली एक ऐसा त्योहार है जो आपसी प्रेम-भाईचारे और सौहार्द्र का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में प्रदेश में हर जगह हर्षोल्लास से होली का पर्व मनाया जा रहा है.

कई जगह परंपरागत रूप से होली के कई रंग देखने को मिल रहे है. आपको बता दें कि बांसवाड़ा-डूंगरपुर में पत्थरमार,करौली-भरतपुर में लट्ठमार होली खेली जाती है. वहीं श्रीगंगानगर में कोड़ेमार, बीकानेर में डोलची होली खेली जाएगी.

फूलों की होली काफी प्रसिद्ध और चर्चित कही जाती है:

बात की जाए धुलंडी की तो बाड़मेर-पाली-मेवाड़ में गैर नृत्य से होली का पर्व मनाया जाता है. ब्यावर में बादशाह की और भीलवाड़ा में मुर्दे की सवारी निकलती है.जालोर के भीनमाल इलाके में गोटा गैर देश-दुनिया में प्रसिद्ध है. डूंगरपुर में धुलंडी के दिन कंडों (गोबर) की राड़ काफी फेमस मानी जाती है. दुसरी ओर अजमेर के भिनाय की कोड़ा मार होली भी देश-विदेश तक चर्चित रही है. वहीं जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में फूलों की होली काफी प्रसिद्ध और चर्चित कही जाती है.