पटना: पटना में गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कल सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विशेष आयोजन है. रन फॉर यूनिटी का आयोजन होगा. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि स्कूल, यूनिवर्सिटी में आयोजन होगा.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एकता-अखंडता का शपथ होगा. भारत पर्व का आयोजन किया गया है. देश निर्माण में सरदार पटेल का योगदान है. एकता नगर में भारत पर्व का आयोजन किया जा रहा है. सरदार पटेल एक व्यक्ति नहीं, विचारधारा है. 562 रियासतों को सरदार पटेल ने एक किया.
राष्ट्रीय एकता दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि सरदार वल्लभभाई पटेल का आजादी के बाद देश को एक करने में, आज के भारत के निर्माण में एक बड़ा योगदान है.
कल सरदार पटेल की 150वीं जयंती है.गृह मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष से प्रत्येक 31 अक्टूबर को एक भव्य परेड आयोजित की जाएगी.परेड के दौरान, CAPF और राज्य पुलिस बल अपने कौशल, अनुशासन और वीरता का प्रदर्शन करेंगे.