श्रीगंगानगर: गृहमंत्री अमित शाह का श्रीगंगानगर दौरा स्थगित हो गया है. 22 जुलाई को अमित शाह का श्रीगंगानगर आने का कार्यकम था. पंजाब में बाढ़ के हालात और नदी में पानी की आवक से बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए दौरा स्थगित किया गया.
आपको बता दें कि इससे पहले खबर सामने आई थी कि गृहमंत्री अमित शाह 22 जुलाई को श्रीगंगानगर आएंगे. भगवानगढ़ की धान मंडी में किसान महा सम्मेलन होगा. श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं के साथ शाह चर्चा करेंगे.
सांसद निहालचंद, जिलाध्यक्ष आत्माराम,भाजपा नेता संजय मूंदड़ा रैली की आवश्यक तैयारियों में जुटे. रैली में बड़ी संख्या में किसान शामिल करने को लेकर तैयारियां चल रही थी.