विधानसभा उपचुनाव में होम वोटिंग; 3,127 मतदाताओं ने किया मतदान

विधानसभा उपचुनाव में होम वोटिंग; 3,127 मतदाताओं ने किया मतदान

जयपुर: विधानसभा उपचुनाव में होम वोटिंग में आवेदक 3,193 में से 3,127 मतदाताओं ने वोटिंग की. 3,193 मतदाताओं को होम वोटिंग के लिए निर्धारित प्रारूप 12डी में आवेदन किया था. इनमें से कुल 3,127 मतदाताओं ने अपने मताधिकार उपयोग किया है.

इस दौरान 37 मतदाताओं की मृत्यु हो गई है और 29 मतदाता निर्धारित समय पर घर पर अनुपस्थित मिले. होम वोटिंग के लिए 4 नवम्बर से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई थी. यह प्रक्रिया दो चरणों में हुई पूरी.  पहले चरण में जो होम वोटिंग नहीं कर सके उनके लिए मतदान दल दूसरे चरण में उनके घरों पर निर्धारित समय पर वोटिंग के लिए गए.

2,365 वरिष्ठजनों में से 2,306 ने मतदान किया, 35 बुजुर्गों की मृत्यु हो गई और 24 मतदाता निर्धारित समय पर घर पर नहीं मिले. 828 दिव्यांगों में से 821 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस दौरान 2 मतदाताओं की मृत्यु हो गई और 5 दिव्यांग निर्धारित समय पर घर पर नहीं मिले.

इन सीटों पर होगा मतदान:
बता दें कि राजस्थान में झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और अलवर की रामगढ़ सीट पर उपचुनाव होगा. 2023 के विधानसभा चुनाव के 11 महीने बाद ही इन सीटों पर फिर से चुनाव हो रहे हैं. 5 सीट विधायकों के सांसद बनने के कारण और दो सीटें विधायकों के निधन के कारण खाली हैं.